सिवनी शहर में अवैध कनेक्शन एवं बिजली चोरी पर हुई कार्यवाही
विद्युत मंडल सिवनी शहर ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
सिवनी। गोंडवाना समय।शहरी क्षेत्र में ही धड़ल्ले से बिजली की चोरी की जा रही थी जब विद्युत मंडल सिवनी शहर के अधिकारी कर्मचारी ने सघन चेकिंग अभियान चलाया तो सिवनी शहर के तालाब पार सूफी नगर गांधी वार्ड में अवैध कनेक्शन एवं बिजली चोरी के मामले सामने आये है।
सूफी नगर गांधी वार्ड हुई कार्यवाही
विद्युत मंडल द्वारा की गई कार्यवाही में लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगोें के विरूद्ध कार्यवाही की गई है ।
हम आपको बता दे कि 6 सितंबर 2019 दिन शुक्रवार को विद्युत मंडल सिवनी शहर के अधिकारी कर्मचारी द्वारा तालाब पार सूफी नगर गांधी वार्ड में सघन चेकिंग अभियान चलाकर अवैध कनेक्शन एवं बिजली चोरी के खिलाफ कार्यवाही की गई ।
जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोगोें के विरूद्ध कार्यवाही कर केवल जप्त किया गया है।
सघन चेकिंग अभियान में ये रहे शामिल
अवैध कनेक्शन एवं बिजली चोरी को लेकर सघन चेकिंग अभियान में श्री अमित सिंह प्रोगामर, विजलेंस के सोनी के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी श्री मनोज गुप्ता को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया। सघनचेकिन अभियान टीम में दीक्षा यादव, श्री सराठे,सोमकुंवर मेडम, श्री जी पी हेड़ाऊ, अजय क्षत्री, ओ पी पांडेय, नफीस अख्तर, चेतना टांक, नंदू चंद्रवंशी, विपत विश्वकर्मा एवं दो दर्जन से ज्यादा लाईन के कर्मचारी भी मौजूद रहे। वहीं यह अभियान सिवनी शहर कार्यालय द्वारा अभियान के तौर पर चलाया जाकर जांच की जावेगी।