प्रायवेट स्कूल एसोसिशन बना अस्पताल मित्र
सिवनी। गोंडवाना समय।अस्पताल मित्र योजना में सहायक बनने के लिये समाजिक संगठन, व्यापारी, आयुर्वेदिक कंपनी के साथ साथ अब सिवनी जिले के प्रायवेट स्कूल एसोसिशन भी आगे हाथ बढ़ाकर अपनी सहभागिता निभाने के लिये अस्पताल मित्र बन गये है। इसके लिये प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन ने कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह को 25 सितंबर दिन बुधवार को 51,000/- इक्वावन हजार रुपए की सहयोग राशि जिला चिकित्सालय की रोगी कल्याण समिति को प्रदान किया है।