रोटरी क्लब से हुई मेरी सामाजिक जीवन की शुरूआत और विकसित हुआ नेतृत्व का गुण
रोटरी क्लब छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई राज्यपाल
छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।छत्तीसगढ़ राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके रोटरी क्लब छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई। इस अवसर पर शिक्षकों को नेशनल बिल्डर अवार्ड से सम्मनित किया गया। कार्यक्रम में राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके का नागरिक अभिनंदन भी किया गया। राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने अवॉर्ड प्राप्त करने वाले शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोग समाज के प्रेरणा स्रोत हैं। मुझे गर्व है कि मैं रोटरी क्लब से जुड़ी हुई हूं, जहाँ से मेरी सामाजिक जीवन की शुरूआत हुई। उन्होंने कॉलेज के जीवन को याद करते हुए कहा कि रोटरी क्लब के साथ काम करने के कारण मुझ में नेतृत्व और टीम वर्क का गुण विकसित हुआ। उन दिनों इस टीम के साथ हमने छिंदवाड़ा जिले के विकासखण्ड तामिया के पातालकोट क्षेत्र में आदिवासियों को नमक वितरित किया था। साथ ही स्वास्थ्य के लिए जागरूक करना जैसा कार्य भी किया गया। उन्होंने कहा कि उन सब गतिविधियों का मेरे जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ा। इसके कारण ही आज मुझमे इतने महत्वपूर्ण पदों को सम्हालने का सामर्थ्य आया। उस समय रोटरी क्लब की हमारी टीम का जो भी सदस्य था वह आज महत्वपूर्ण स्थान पर है चाहे वह प्रशासनिक या व्यापार या राजनीति के क्षेत्र में हो। राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने राष्ट्रीय जनजाति आयोग के दिनों में किये गए कार्यों को भी याद किया। राज्यपाल को आयोजकों ने प्रतीक चिन्ह भी प्रदान किया।