Type Here to Get Search Results !

स्व कौशल नाग की स्मृति में शिक्षा हेतु निर्धन छात्रों को देंगे दस हजार रूपये

स्व कौशल नाग की स्मृति में शिक्षा हेतु निर्धन छात्रों को देंगे दस हजार रूपये 
15 सितंबर तक निर्धन होनहार छात्रों से आवेदन आमंत्रित

धमतरी। गोंडवाना समय। 
आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट गंगरेल की आवश्यक बैठक माधव सिंह ध्रुव अध्यक्ष आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट गंगरेल की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में  प्राप्त सुझावों के आधार पर श्रीमती कांति अनूप नाग जी के सुपुत्र स्वर्गीय कौशल नाग की स्मृति में 12 वीं उत्तीर्ण एक ऐसे निर्धन विद्यार्थी जो पैसों के अभाव में आगे कॉलेज की पढ़ाई से वंचित हो जाते हैं, उन्हें इस वर्ष रु 10 हजार सहयोग राशि प्रदान किया जाएगा। ट्रस्ट द्वारा इस हेतु इच्छुक जरूरतमंद से आवेदन-पत्र सादे कागज में  दिनांक 15 सितंबर तक  आमंत्रित किया गया है। ट्रस्ट द्वारा चयनित एक विद्यार्थी को सहयोग राशि प्रदान किया जाएगा। बैठक में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष शिवचरण नेताम, सचिव आरएन ध्रुव, डॉ ए आर ठाकुर, गणेश्वर ध्रुव, उदय नेताम, सरजू राम परते, ईश्वर नेताम, श्रीमती बुधनतीन नेताम, श्रीमती गीता नेताम, नकुल नेताम, जोहन लाल, तामेश्वर ठाकुर, बिसाहू राम उईके, शिवकुमार कुंजाम, हुलार सिंह कोर्राम, सुदर्शन ठाकुर, ढालूराम ध्रुव,चैतू राम नेताम, बसंत कुमार नेताम, परसराम नेताम ,नरेंद्र नेताम विशेष रूप से उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.