तेंलगाना में आयोजित महिला सम्मेलन में आमंत्रित करने मिला प्रतिनिधिमण्डल
राज्यपाल छत्तीसगढ़ सुश्री अनुसुईया उइके से तेलंगाना आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात कर आदिवासी महिला सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में तेलंगाना से आए आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री जी. आर. राणा के नेतृत्व में मुलाकात किया। प्र्रतिनिधिमण्डल ने सुश्री अनुसुइया उइके को छत्तीसगढ़ की राज्यपाल नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रितनिधिमण्डल ने 20 अक्टूबर को तेलंगाना राज्य के वारंगल जिले के हनमकोंडा में आयोजित होने वाले विशाल आदिवासी महिला सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। राज्यपाल सुश्री उइके ने प्रतिनिधिमण्डल से चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष के पद पर रहने के दौरान उनसे मिलने तेलंगाना राज्य के बहुत से आदिवासी आते रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी समस्याओं का निराकरण कर उन्हें राहत पहुंचाने का हरसंभव प्रयास किया गया। इस अवसर पर तेलंगाना से आई श्रीमती सुलोचना उइके, श्री श्रीवेंकट लक्ष्मी, श्री शिडाम जंगू, श्री पोशम सुधीर और छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सचिव श्री एच.के. सिंह उइके, श्री जयसिंह राज और सुश्री सावित्री कुमरे उपस्थित थे।