जनजातियों के देवस्थलों को राजस्व रिकार्ड में दर्ज कराने सौंपा ज्ञापन
सिवनी। गोंडवाना समय।मध्य प्रदेश शासन के मंशानुसार आदिवासी जनसमुदाय के सर्वागीण विकास के लिये मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा आदिवासी समुदाय के लिये किये गये फैसले के अनुसार मध्य प्रदेश शासन से सामाजिक मांग की गई है। इस संबंध में श्री मांझी अंतराष्ट्रीय समाजवाद के पदाधिकारियों व जनजाति समुदाय ग्राम टेटमा तहसील बरघाट द्वारा मुख्यमंत्री, आदिम जाति कल्याण मंत्री, बरघाट विधायक, कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें उन्होंने जनजाति समुदाय के लिये धर्मशाला व सामुदायिक भवन स्वीकृत करवाने की मांग किया है, जनजाति समुदाय के प्रतिवर्ष पूजापाठ किये जाने वाले देवस्थलों को मध्य प्रदेश राजस्व रिकार्ड में दर्ज उनका सौंदर्यकरण कार्य करवाने की मांग की गई है, आदिवासी क्रांति वीर शहीद बिरसा मुण्डा की प्रतिमा का सौंदर्यकरण एवं बाउंड्रीवाल का निर्माण के कार्य करने की मांग किया है, ग्राम टेटमा के आदिम समुदाय जनजातियों के सामाजिक मांग व उनके रीति रीवाज परंपरा आदिवासी संस्कृति को विशेष रूप से अनुशरण करते हुये जनजातियों की सामाजिक मांग को पूर्ण करने की मांग किया है । ज्ञापन सौंपने के दौरान विशेष रूप से रितेश मरकाम उपक्षेत्र सचिव व भारतलाल भलावी उपक्षेत्र अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।