ई-आॅफिस सिस्टम लागू करने वाला पहला विभाग बना वन विभाग
वन मंत्री और वन बल प्रमुख ने आदान-प्रदान की ई-फाईल
भोपाल। गोंडवाना समय।मध्य प्रदेश में वन विभाग ई-आॅफिस सिस्टम लागू करने वाला प्रदेश का पहला विभाग बन गया है। वन मंत्री श्री उमंग सिंघार और प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री जे. के. मोहन्ती ने शुक्रवार को ई-फाईल का आदान-प्रदान कर सिस्टम की शुरूआत किया। वन विभाग और मंत्रालय स्थित विभागीय कार्यालय में शुक्रवार से ई-आफिस सिस्टम लागू होने से पेपरलेस काम की शुरूआत होने के साथ पारदर्शिता भी बढ़ेगी। यह सिस्टम हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में काम करेगा। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा गत 28 जून को सभी विभागों को ई-आफिस सिस्टम लागू करने के निर्देश दिये गये थे। इस पर एन.आई.सी. की सहायता से कार्यवाही करते हुए वन विभाग ने इसे निर्धारित तारीख 2 अक्टूबर से पूर्व ही लागू कर दिया है।
Nice. I just like it.
ReplyDeleteDownload Gondwana University Old Papers