मंत्री ओमकार मरकाम की पश्चिम बंगाल के मंत्री राजीव बैनर्जी से हुई सौजन्य भेंट
भोपाल। गोंडवाना समय।आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने कलकत्ता में पश्चिम बंगाल के आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री राजीव बैनर्जी से सौजन्य भेंट किया। मंत्री श्री ओमकार मरकाम और श्री राजीव बैनर्जी ने अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों की भलाई के लिये दोनों राज्यों में क्रियान्वित कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारियों का आदान-प्रदान किया। मंत्री श्री ओमकार मरकाम ने श्री बैनर्जी को मध्यप्रदेश भ्रमण के लिये आमंत्रित किया। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के प्रमुख सचिव श्री दुष्यंत नरिवाला एवं विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।