जीएसयू जबलपुर की जिला अध्यक्ष बनीं अनामिका पुट्टे
कमलेश गोंड संवाददातागोंडवाना समय। गोंडवाना समय।
गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन मध्यप्रदेश लगातार संगठन को मजबूती की ओर लेकर जा रहा हैं। इसी कड़ी में रविवार को जबलपुर में बैठक आयोजित कर जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष शौक लाल कुलस्ते ने संगठन के विस्तार में तीव्रता एवं मजबूत ओर ताकतवर बनाने के लिये कार्यकर्ताओ से चर्चा किया एवं कार्यकारिणी का गठन किया।
जिले की कमान अनामिका पुटटे को सौंपते हुये उपाध्यक्ष अनुराधा पुसाम, प्रकाश मरकाम, महासचिव कमलेश मरावी, सचिव आशुतोष मरावी, कोषाध्यक्ष शिवानी उलाड़ी, समन्वयक तीर्थ सिंह भोलाड़ी, प्रवक्ता गौरव कुसरे, विधि सलाहकार रोहनी मरावी, लिंक आॅफीसर प्रीतम मार्को, संयोजक बुधु लाल तेकाम एवं रेवा मरकाम, प्रताप धुर्वे, मनीष कुशराम, मंजीत मरकाम, चाँदनी, ज्ञानवती कुलस्ते, नेहा ठाकुर, शानू तेकाम, संदीप उइके, अनिल सैयाम को सदस्य नियुक्त किया गया। वही राजेश धुर्वे को जबलपुर जिले का प्रभार दिया गया। बैठक में राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।