बिहार में बाढ़ की समस्या पर जीएसयू ने लिखा पीएम को पत्र
कमलेश गोंड संवाददाताबिहार। गोंडवाना समय।
गोंडवाना स्टुडेंट्स युनियन बिहार ने बिहार राज्य की प्रदेश सरकार सहित केंद्र सरकार को बाढ़ से हुई तबाही के समाधान को लेकर पत्र लिखा है । जीएसयू के प्रदेश अध्यक्ष रामजीत सिंह गोंड ने बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से प्रदेश में आई बाढ़ की समस्या के स्थायी समाधान के लिए केंद्र सरकार और बिहार सरकार के द्वारा शीघ्र निदान करने का अनुरोध किया है। इस संबंध में जीएसयू ने लिखे पत्र में कहा है कि प्रदेश के कई जिला बाढ़ से प्रभावित हुये है। लोगों का दैनिक जीवन जीना दूभर हो गया है। छात्र-छात्राओं को आवागमन में भारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। समय से स्कूल कालेज नहीं जा पा रहे है, वही लोगों के पास खाने के लिये अनाज नहीं है । भारी बारिश के कारण फसलें चोपट हो गई है, घर में मौजूद राशन बर्बाद हो चुका है। ऐसी स्थिति में बिहार प्रदेश की सरकार चुप्पी साधी हुई है, बिहार के बक्सर जिले के चौसा प्रखंड के बनारपुर सहित सिमरी प्रखंड के सेकड़ो गांव बाढ़ की चपेट में हैं। इन हालातों में अभी तक प्रशासन की और से कोई भी व्यवस्था नहीं कराई गई है। गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन का मानना है कि यह किसान और छात्र ही देश का भविष्य हैं लेकिन इस भविष्य का सरकार को कोई ख्याल नहीं है। जीएसयू ने पत्र लिखते हुये मांग किया है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में छात्रों के लिए एक अलग से योजना तैयार किया जाए। जिससे पढ़ने वाले छात्रों को कभी परेशानी उत्पन्न ना हो, इसके साथ ही जो जल्द से जल्द राहत सामग्री पीड़ितों परिवारजनों तक पहुंचाई जाए और मजदूर, किसान, गरीब लोगों को उचित मुआवजा दिया जाए। इसके साथ ही बक्सर जिला के बाढ़ से ग्रसित गांवो को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित किया जाए।