मेहरा समाज महासंघ द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा में विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह
सिवनी। गोंडवाना समय।
मेहरा समाज महासंघ सिवनी जिला के तत्वावधान में 8 सितंबर 2019 को प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रतिभा खोज परिक्षा का आयोजन महात्मा गांधी हाई स्कूल में किया गया। भारी बारिश के बाद भी बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया । इस वर्ष 108 विद्यार्थियों के आवेदन प्राप्त हुई थे जिसमें 45 छात्र और 63 छात्रा शामिल हुए मेहरा समाज महासंघ ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। रविवार को आयोजित हुई परीक्षा को सफल बनाने के लिए 15 दिनों से मेहरा समाज महासंघ के सभी पदाधिकारी और सिवनी के सामाजिक जनों ने सहयोग किया इसके लिये मेहरा समाज महासंघ ने सभी का आभार व्यक्त किया है।
इनके मार्गदर्शन में संपन्न हुई परीक्षा
रविवार को आयोजित हुई परीक्षा को मुख्य रूप से संचालित करने में प्रमुख रूप से श्री जयकुमार डहेरिया जी (प्राचार्य), श्री सी एल झारिया जी (प्राचार्य), श्रीमती भुवनेश्वरी डहेरिया जी (अधीक्षिका), पर्यवेक्षक की भूमिका श्री घुरसिंह चिरोंजे जी, श्री विनोद डहेरिया जी, श्री अंकित डहेरिया जी, श्रीमती बालकुमारी डहेरिया जी, श्रीमती पार्वती डहेरिया जी, श्रीमती रजनी डहेरिया जी। वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी में श्री रामनाथ झारिया जी जबलपुर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री मनोहर डहेरिया जी सिवनी राष्ट्रीय संगठन सचिव व प्रचार मंत्री, श्री राजेंद्र मेहरा जी जबलपुर राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष उपस्थित रहे।
परीक्षा में जिला कार्यकारिणी में इन्होंने निभाया भूमिका
श्री राकेश झारिया जी संरक्षक, श्री महेश मंद्रा डहेरिया जी जिला अध्यक्ष, श्री मानकचंद डहेरिया जी जिला सचिव, श्री संतोष नागरे जी जिला सहसचिव, श्री सुनील डहेरिया जी युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, श्री राम वंटू डहेरिया जी कार्यकारी जिला अध्यक्ष, श्री घनश्याम डहेरिया जी जिला कोषाध्यक्ष, कु. मोनिका डहेरिया जी विद्यार्थी प्रकोष्ठ अध्यक्ष उपस्थित रहे।
विषेश सहयोगी के रूप में इन्होंने निभाई अपनी जिम्मेदारी
श्री लक्ष्मीनारायण डहेरिया जी जिला अध्यक्ष डहेरिया समिति, श्री ओमप्रकाश डहेरिया जी, मनीष डहेरिया, साजन डहेरिया, रामावतार डहेरिया, रघुवीर डहेरिया, अर्पित डहेरिया, संतोष डहेरिया, समपत लाल डहेरिया जी शामिल है।