Type Here to Get Search Results !

दे दिये प्राण लेकिन अपने आपको झुकने नहीं दिया

दे दिये प्राण लेकिन अपने आपको झुकने नहीं दिया 

निवास में रैली निकाल दिया बलिदान दिवस का संदेश  

निवास। गोंडवाना समय। 
राजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह तिराहा, निवास में आदिवासी समाज के समस्त बुद्धिजीवियों एवं सगाजनो, समस्त समाज के संगठनों ने प्रतिमा स्थल पर सुबह 10 बजे पहुंच कर पूजा अर्चना कर नमन कर माल्यर्पण किया। उसके बाद सभा को संबोधित किया गया जिसमे गढ़ मंडला के राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह मंडावी जी की वीर गाथा सुनाई गई कि किस तरह से अंग्रेजो के सामने अपने गोंड़वाना मातृभूमि के लिए प्राण दे दिए लेकिन अपने आपको झुकने नहीं दिया। कार्यक्रम में उपस्थिति अतिथियों ने अपने संदेश में समाज को नशा मुक्त करने की बात रखी।

शिक्षित बनो, संघर्ष करो, संगठित रहो 

इसके साथ ही बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की उस पंक्तियों को दोहराया गया, जिसमें बाबा साहब ने कहा था कि शिक्षित बनो, संघर्ष करो, संगठित रहो के साथ ही पूरे नगर में वाहन रैली निकाली गई। उसके बाद समाज के सभी सगाजन वाहन रैली के साथ प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम लुहारी के लिए प्रस्थान किये। जहां एक बड़ा कार्यक्रम होता है।

विधायक अशोक मर्सकोले रहे मौजूद

कार्यक्रम मे उपस्थित निवास विधायक तिरुमाल डॉ अशोक मर्सकोले, तिरुमाल राजा हल्कू सिंह मरावी, तिरुमाल चैन सिंह वरकड़े नगर परिषद अध्यक्ष, श्रीमती सरिता जायसवाल नगर परिषद उपाध्यक्ष, तिरुमाल बाल कन्हैया भवेदी, जनपद पंचायत अध्यक्ष, तिरुमाल तारा सिंह परस्ते अध्यक्ष ब्लॉक कोंग्रेस कमेटी निवास, घनश्याम सूर्यवंशी, गोपाल सिंह उरैती जयस जिला अध्यक्ष, बाला राम मरकाम, विजय पट्टा, हिम्मत सिंह कुलस्ते, समनु सिंह कुलस्ते सरपंच संघ अध्यक्ष, लक्ष्मण सिंह प्रटानिया, सिंधी लाल झरिया, मनोहर मराबी सचिव संघ अध्यक्ष, तिरुमाल तेजी लाल मरावी जनपद सदस्य, श्री राम मरावी, विजेंदर माण्डवे, रूप सिंह कुंजाम, राजू मरावी, आनंद मराबी, राकेश वरकड़े, जनक वरकड़े पार्षद, बसंत चौधरी, मुरारी सिंगरौर, अब्बू खान, श्रीमती देव कुमारी, हितेंद्र गोस्वामी, संजय जायसवाल, सचिन चौकसे, दुर्गेश रजक, श्री उदय चौधरी जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी, चमन चौधरी, जनक वरकड़े, क्रांति मार्को, आशा सैयाम, मंगल सिंह ओयाम, धरम सिंह के साथ ही सरपंच, सचिव, कर्मचारी, अधिकारी, पत्रकार बंधु एवं आम जन शामिल हुये।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.