आदिवासी विकासखण्डों में आधार-कार्ड बनायेगा आदिम जाति कल्याण विभाग
अब आदिवासियों को जन्म-मृत्यु कार्यक्रमों के लिये किराये से नहीं लेने पड़ेंगे बर्तन
भोपाल। गोंडवाना समय।आदिम-जाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा है कि प्रदेश में अब आदिवासी परिवारों को सामूहिक आयोजनों के लिये किराये पर बर्तन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राज्य सरकार ने इस सुविधा के लिये मुख्यमंत्री मदद योजना शुरू की है। आदिम-जाति कल्याण मंत्री श्री मरकाम आज झाबुआ में मुख्यमंत्री मदद योजना के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। श्री मरकाम ने झाबुआ जिले के 218 गाँव के लिये सार्वजनिक बर्तनों का वितरण किया। मंत्री श्री ओमकार मरकाम ने कहा कि मदद योजना से आदिवासी परिवारों को जन्म एवं मृत्यु के मौकों पर कार्यक्रम करने के लिये नि:शुल्क अनाज उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा जन-हित में लिये गये फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कन्या विवाह योजना की राशि को बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दिया गया है।