Type Here to Get Search Results !

मध्य प्रदेश के 6. 50 लाख कर्मचारी अधिकारी में भारी असंतोष व निराशा व्याप्त

मध्य प्रदेश के 6. 50 लाख कर्मचारी अधिकारी में भारी असंतोष व निराशा व्याप्त 

एनपीएस भारत छोड़ो हस्ताक्षर अभियान के तहत दिया धरना 

सिवनी। गोंडवाना समय। 
सिवनी जिले में 22 सितंबर 2019 कचहरी चौक सिवनी में एनपीएस भारत छोड़ो अभियान की शुरूआत डॉक्टर अंबेडकर प्रतिमा स्थल में दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण करके किया गया। जिला सहायक प्रभारी इश्तियाक अहमद बेग ने बताया कि 22 सितंबर 2019 (रविवार) पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले जिला
सिवनी के आठों ब्लॉक समेत संपूर्ण मध्य प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान चलाकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक श्री कपिल सनोडिया द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांत अध्यक्ष श्री परमानंद डहेरिया, प्रांतीय महासचिव श्री एम आर फारुख खान, प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री विपनेश जैन की उपस्थिति रही। जिला संयोजक के दिशा निर्देश में आठ ब्लाक में 22 सितम्बर रविवार को 11:00 से 5:00 बजे तक धरना देकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञात हो की मुख्यमंत्री ने वचन पत्र में पुरानी पेंशन बहाली मांग को सम्मिलित किया गया है। प्रदेश में 6. 50 लाख कर्मचारी अधिकारी बहाली से बहाली की प्रतीक्षा देख रहे हैं।

पेंशन हमारा हक है और हम इसे लेकर रहेंगे

मध्य प्रदेश में 6.5 लाख कर्मचारी सन 2005 के बाद शासकीय सेवा में आए हैं। जिनको ओपीएस पुरानी पेंशन स्कीम, परिवार पेंशन स्कीम के लाभ से वंचित हैं और मध्यप्रदेश शासन ने वर्ष 2005 से एनपीएस न्यू पेंशन स्कीम लागू कर दी है। जिससे पेंशन परिवार पेंशन स्कीम नहीं है, आज मध्य प्रदेश में एनपीएस नेशनल प्राब्लम स्कीम का रूप धारण कर चुकी है। मध्य प्रदेश के 6. 50 लाख कर्मचारी अधिकारी में भारी असंतोष व निराशा है। कार्यक्रम में समस्त पेंशन विहीन सभी विभागों के सािथयों की उपस्थिति रही । सभी साथियों ने एक सुर में मुख्यमंत्री वादा निभाओ की अपील किया, पेंशन हमारा हक है और हम इसे लेकर रहेंगे। उपस्थित सदस्यों में गजेंद्र बघेल, बृजमोहन सनोडिया, चित्तौड़ सिंह कुशराम, अजय जैन, अवशेष मिश्रा, राकेश दुबे, प्रफुल्ल कुमार सोलंकी, प्रकाश श्रीवास्तव, उस्मान खान, ओम प्रकाश चौरसिया, नितिन बघेल, बसंत उईके, सुनील तिवारी, एसके अय्यर, आरके दुबे, रामकृष्ण दुबे, अनिल कुमार शर्मा, नासिर मोहम्मद सिद्दीकी, मिर्जा जाहिद बेग, भूपेंद्र ठाकुर, उमेश सनोडिया, अनिल ठाकुर, सुनील शुक्ला, अनिल यादव, मनीष गोखे, शिवचरण, उमेश उईके, हेमंत कुमार मरावी, दीपक ठाकुर, सुनील राय, योगेंद्र ठाकुर, अमित राय, शंकरलाल डहेरिया, संतोष बल्ड़े आदि साथी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.