कमल नाथ सरकार में, इंदिरा गांधी अस्तपाल में आवाज लगाने के वसूल रहे 5 रूपये!
गर्म पानी के 5 रूपये के साथ आवाज लगाने के भी ले लिये 5 रूपये
यह आपको पढ़ने व सुनने में आश्चर्यचकित करने जैसा लग रहा होगा लेकिन यह हकीकत है कि इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय सिवनी के कैंपस में स्थित केंटिन में गर्म पानी के प्रति वॉटल के 5 रूपये तो पानी ले जाने वाले को आवाज लगाकर बुलाने के भी 5 रूपये वसूला गया है और जब इसका विरोध मरीज के परिजन ने किया तो केंटिन संचालक ने दो टूक शब्दों में कह दिया कि जहां शिकायत करना हो कर देना, चुपचाप मरीज का परिजन गर्म पानी के रूपये के साथ आवाज लगाने के 5 रूपये और देकर वापस मरीज के पास जाना पड़ा।
सिवनी। गोंडवाना समय।इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय में अस्पताल मित्र योजना के साथ साथ, अस्पताल भवन मे सौंदयीकरण, अस्पताल परिसर के एक एक कोने को मरीजो के लिये समुचित व्यवस्था का स्वरूप देते हुये बदलाव लाने के लिये सिवनी कलेक्टर कवायद कर रहे है और स्वत: संज्ञान लेते हुये समय मिलने पर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच जाते है। उनका प्रयास स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सकारात्मक है लेकिन जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर अन्य सुविधाओं का लाभ देने के लिये अस्पताल में चिकित्सक, नर्स, सहित स्वास्थ्य अमला अपनी जवाबदारी में कई बार हीलाहवाली करते है तो मरीज व उनके परिजन सीधे शासन-प्रशासन-सरकार पर ही सवाल खड़े करने लगते है। बहरहाल यह तो हुई स्वास्थ्य सुविधाओं की बात लेकिन अस्पताल कैंपस में ही ऐसे भी स्थल है जहां पर मरीजों को सुविधाओं के लिये जिला चिकित्सालय में ठेका देकर उन्हें सेवा करने के नाम पर व्यावसाय करने के लिये दिया हुआ है। वहां पर जिला चिकित्सालय के जिम्मेदार अधिकारियों की निगरानी नहीं होने या संरक्षण होने के कारण मरीजों व उनके परिजनों के साथ मनमानी वसूली की जा रही है । ऐसा ही एक मामला रविवार के दिन सामने आया है जो सुनने में आश्चर्यचकित करने वाला है ।
दो वाटल गर्म पानी के 10 रूपये और आवाज लगाने के ले लिये 5 रूपये
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और अस्पताल में कांग्रेस संगठन-सत्ता द्वारा इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा स्थापित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है लेकिन अस्पताल में मरीजों को कैसी स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है, अस्पताल कैंपस में मरीजों व उनके परिजनों के साथ कैसा व्यवहार हो रहा है, इस मामले में संज्ञान लेने की फुर्सत कांग्रेस न तो संगठन और न ही सत्ता के जनप्रतिनिधियों के पास है । वहीं विपक्षी तो अपने आप को असहाय ही बताकर जिम्मेदारी पूरी कर रहे है। हम आपको बता दे कि गोंडवाना समय समाचार पत्र को राकेश काकोड़िया ने जानकारी देते हुये बताया कि वह 8 सितंबर 2019 रविवार के दिन दोपहर में लगभग 12 बजे इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय सिवनी में अपने रिश्तेदार महिला जो कि डिलेवरी के लिये भर्ती है, उनके लिये भोजन लेकर गये हुये थे ।मरीज को गर्म पानी की आवश्यकता पड़ने के कारण जब वह गर्म पानी लेने केंटिन जा रहे थे तो वहीं भर्ती मरीज के परिजन ने एक वाटल ओर गर्म पानी लाने के लिये कहा तो राकेश काकोड़िया पानी लेने के लिये दो वॉटल लेकर केेंटिन पहुंचे और गर्म पानी के गंज में से उन्होंने दो वाटल पानी भरकर जाने लगे तो कुछ ही दूरी पर पहुुंचने के बाद केंटिन संचालक ने आवाज लगाकर गर्म पानी के पैसे देने के लिये आवाज लगाकर वापस राकेश काकोड़िया को बुलाया तो केंटिन संचालक से राकेश काकोड़िया ने पूछा कि कितने पैसे देना है तो केंटिन संचालक ने कहा कि 15 रूपये दे दो, तो राकेश काकोड़िया ने केंटिन संचालक पूछा कि भैया 15 रूपये कैसे हुये तो केंटिन संचालक ने जवाब दिया दो गर्म वाटल पानी के 5 रूपये के हिसाब से 10 रूपये हो गये है और मैंने तुमको आवाज लगाकर बुलाया हूं उसके 5 रूपये अलग से देना पड़ेगा क्योंकि मैं चौकीदारी करने के लिये थोड़े बैठा हूं।
केंटिन संचालक ने राकेश काकोड़िया से दो वाटल गर्म पानी के 10 रूपये और आवाज देकर वापस बुलाने के 5 रूपये और वसूल लिये तो राकेश काकोड़िया ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है आप सिर्फ गर्म पानी के पैसे ले सकते हो आवाज देकर वापस बुलाने के पैसे कैसे ले सकते हो तो केंटिन संचालक ने कहा वो तो देना ही पड़ेगा और तुम्हे इसकी जहां भी शिकायत करना हो तुम कर सकते हो।