राज्यपाल ने एस.ओ.एस. चिल्ड्रन विलेजेस माना के बच्चों को बांधी राखी
रायपुर। गोंडवाना समय।राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में एस.ओ.एस. चिल्ड्रन विलेजेस माना के बच्चों ने मुलाकात की। राज्यपाल ने उन बच्चों को राखी बांधी। इस अवसर पर राज्यपाल ने उन्हें रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा - आप सभी बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं, सभी मन लगाकर पढ़ाई करें और संकल्प लें कि बड़े होकर ऐसा कार्य करें कि देश और प्रदेश का नाम पूरे विश्व में रोशन करें। उन्होंने कहा कि संस्था को यदि कोई भी आवश्यकता हो तो हर संभव सहायता दी जाएगी। राज्यपाल ने बच्चों को स्कूल बैग और मिठाई-चाकलेट वितरित किया। इस अवसर पर संस्था की निदेशक श्रीमती अरूणा मरांडी तथा अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थीं। उन्होंने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी।