साजवा दरबार में विश्व आदिवासी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया
संवाददाता अनिल उईकेसाजवा। गोंडवाना समय।
अमरवाड़ा तहसील के ग्राम साजवा दरबार में विश्व आदिवासी दिवस उत्सव को उत्साहपूर्वक धूमधाम से मनाया गया। साजवा सहित आसपास के सगाजन भी कार्यक्रम में सम्मलित होने साजबा दरबार पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दादा मानसिंग इनवाती गोंडी धमार्चार्य साजवा दरवार, जयपाल परतेति सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे।
समारोह में गोंडी धर्म, भाषा, संस्कृति, रीति-रिवाज, परंपरा के साथ जनजाति वर्गों के लिये भारत सहित दुनिया में प्रदत्त अधिकारों पर संगोष्ठिी करते हुये चर्चा कर उपस्थित सगाजनों को संदेश दिया गया ।