हाई बोल्टेज तार से टकराया पाईप, झुलसा आदिवासी युवक
रेलवे लॉइन निर्माण कार्य के दौरान हुआ हादसा
सिवनी। गोंडवाना समय।डूण्डासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत इंदावाड़ी के ग्राम चुरनाटोला निवासी अज्जु उइके पिता तारसिंह उइके लगभग 23 वर्ष जो कि रेलवे लाइन के कार्य में जेएमएल कंपनी में मजूदरी का कार्य कर रहा था उसी दौरान लेबिल मिलाने के लिये उठाये गये पाईप के हाईबोल्टेज लॉइन से टकराने के कारण बुरी तरह से करेंट लगने से झुलस गया है
जिसमें आदिवासी युवक अज्जू उईके को पीठ, दाया पैर एवं बाये हाथ में गंभीर रूप से शारीरिक क्षति पहुंची है ।
बरेलीपार में रेल लॉइन निर्माण के दौरान लगा करेंट
हम आपको बता दे कि रेलवे लॉइन का काम कर रही कंपनी जेएमएल के कार्यस्थल बरेलीपार में बड़ी रेल लाइन निर्माण कार्य के दौरान अज्जु उइके जो कि मजदूरी का कार्य करता है ।वह 28 अगस्त को लगभग 4 से 5 बजे के बीच में कार्यस्थल पर मौजूद कंपनी के इंजीनियर के साथ लेबल पाइप पकड़ कर लेबल ले रहे
तभी ऊपर हाई बोल्टेज चालू लाइन बिजली के तार से लेबल पाइप टकरा गया। जिससे आदिवासी युवक अज्जु उइके बिजली के करेंट से बुरी तरह झुलस गया ।