निर्माण एजेंसी रोड इंजीनियरिंग के साथ ट्रैफिक इंजीनियरिंग पर भी दे विशेष ध्यान
सड़क निर्माण एवं सुधार कार्य में सुरक्षा मापदण्डों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश
राज्य सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य सचिव श्री शर्मा द्वारा सुरक्षा उपायों की समीक्षा
भोपाल। गोंडवाना समय।राज्य सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य सचिव और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री अजय कुमार शर्मा ने सड़क निर्माण एवं सुधार के समय ठेकेदारों से सुरक्षा उपायों के मापदण्डों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये हैं। श्री अजय शर्मा ने पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान में सड़क सुरक्षा संबंधी विभाग के नोडल अधिकारियों की बैठक में कहा कि निर्माण एजेंसी रोड इंजीनियरिंग के साथ ट्रैफिक इंजीनियरिंग पर भी विशेष ध्यान दे। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग अपनी अद्यतन रिपोर्ट लीड एजेंसी कार्यालय को देते रहें।