आदिवासियों को उत्सव,जन्म-मृत्यु के लिए सरकार की मदद से मिलेगा अनाज और बर्तन
सरकार की मदद में जिले के पांच आदिवासी विकासखंड शामिल
सिवनी। गोंडवाना समय।गरीब आदिवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। जन्म,मृत्यु आदि संस्कारों पर उत्सव करने पर आदिवासी भोजन की व्यवस्था के लिए सरकार और शासन की मदद से अनाज मिलेगा और बर्तन के लिए राशि मिलेगी। सरकार ने आदिवासी समाज के लिए मदद नाम से योजना शुरू की है। शासन की मदद से आदिवासी समाज की वर्षो से चली आ रही परम्परा भी कायम रहेगी। वहीं गरीब आदिवासी समाज के लोग संस्कार व जन्म-मृत्यु के उत्सव के आयोजन के लिए कर्ज लेने से मुक्ति मिल जाएगी। शासन की मदद योजना में प्रदेश के 89 आदिवासी विकासखंडों को शामिल किया गया है जिसमें सिवनी के पांच विकासखंड भी शामिल हैं।
जिले की 346 ग्राम पंचायतों व 978 आदिवासी गांव को मिलेगा लाभ-
मदद योजना के तहत सिवनी जिले के पांच विकासखंड कुरई,छपारा,लखनादौन,घंसौर तथा धनौरा शामिल हैं। जिसमें 346 ग्राम पंचायतें और 978 गांव शामिल हैं जिन्हें सरकार की मदद योजना का लाभ मिलेगा। सरकार की मदद योजना में दो घटक है इस योजना के दो घटक है में बर्तन और दूसरे घटक में अनाज है। जिसमें योजना के तहत बर्तन एक ही बार दिया जाएगा। जबकि अनाज सतत रूप से दिया जाएगा। योजना के तहत बच्चे के जन्म होने पर आधा क्विंटल गेहूं-चांवल और परिवार में मृत्यु होने पर भोज आयोजन के लिए एक क्विंटल अनाज संबंधित परिवार को निर्धारित दर उचित मूल्य की दुकान से उपलब्ध कराया जाएगा जिसका व्यय की प्रतिपूर्ति शासन द्वारा की जाएगी। अनाज का प्रदाय संरपच एवं ग्राम पंचायत सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी प्रमाण पत्र (जन्म /मृत्यु) के आधार पर किया जाएगा।मध्य प्रदेश सरकार निभा रही आदिवासियों से किये वचन
मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ व आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम के द्वारा वचन पत्र में आदिवासियों के विकास, कल्याण, उत्थान के लिये की गई घोषणाओं को अमल में लाने का काम निरंतर किया जा रहा है।मध्य प्रदेश सरकार ने आदिवासियों की धर्म-संस्कृति की रक्षा के लिये आस्था योजना, साहूकारों के कर्ज माफ करने, आदिवासी परिवारों के बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिये भरपूर सुविधाएँ दे रही है। सहित अनेकों योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है वहीं राज्य सरकार ने एक ओर महत्वपूर्ण फैसला लेते हुये मध्य प्रदेश के आदिवासी परिवार में जन्म-मृत्यु के समय अनाज की मदद देने की योजना शुरू की है। जिससे उन्हें सामाजिक कार्यक्रमों के साथ साथ पारिवारिक कार्यक्रमों को करने में सुविधा होगी।