मलखम खिलाड़ियों का इतना अच्छा प्रदर्शन सराहनीय-राज्यपाल
छत्तीसगढ़ का नाम पूरे विश्व में करें रोशन
राज्यपाल से हुई मलखम के खिलाड़ियों की मुलाकात
रायपुर। गोंडवाना समय।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में नारायणपुर जिले के मलखम खिलाड़ियों के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात किया। इन्होंने राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में अपना प्रदर्शन प्रस्तुत किया था। राज्यपाल ने मुलाकात के दौरान उन्हें कहा कि आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। इतने दूरस्थ क्षेत्र में रहने वाले खिलाड़ियों का इतना अच्छा प्रदर्शन वाकई सराहनीय है। मेरी कामना है कि आप छत्तीसगढ़ का नाम देश ही नहीं पूरे विश्व में रोशन करें। राज्यपाल ने संबंधित अधिकारियों को खिलाड़ियों की आवश्यकताएं पूरे करने के निर्देश दिए। प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि उन्होंने विभिन्न प्रतिस्पधार्ओं में पदक जीता है और वर्ष 2017 में तमिलनाडु में हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर उपस्थित समग्र शिक्षा के मिशन निदेशक श्री पी. दयानंद ने कहा कि बच्चों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है। भविष्य में बच्चे ओलंपिक में जाने के लिए भारतीय टीम में चयनित होने की तैयारी कर रहे हैं। इस अवसर पर खिलाड़ियों के प्रशिक्षक भी उपस्थित थे।