ऋषभ शर्मा बने चार्टर्ड एकाउंटेंट
सिवनी। गोंडवाना समय।चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा में ऋषभ शर्मा ने उत्तीर्ण कर सफलता प्राप्त किया है। ऋषभ शर्मा ने मई 2019 की परीक्षा में दोनों गु्रपों को उत्तीर्ण किया है। ऋषभ शर्मा ने अपनी दसवी तक की शिक्षा मार्डन नर्सरी से फिर बारहवी कक्षा में शैक्षणिक अध्ययन अरूणांचल पब्लिक स्कूल से पूरा किया है। चार्टर्उ एकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले ऋषभ शर्मा दैनिक दल सागर के संपादक श्री प्रमोद शर्मा एवं श्रीमती रजनी शर्मा के पुत्र है और वन विभाग में कार्यरत श्री प्रदीप शर्मा के भतीजे हैं। ऋषभ शर्मा की इस सफलता पर गोंडवाना समय परिवार सहित अन्य सभी स्रेहियों और परिचितों ने उसे अपनी शुभकामनाये देते हुए उनके सुदीर्घ उज्जवल भविष्य की कामना किया है।