वक्फ से ताल्लुक रखने वालों की परेशानियों होगी दूर तो वक्फ बोर्ड के मुलाजमान की जिम्मेदारी भी होगी तय
वक्फ बोर्ड के आॅनलाइन शिकायत एवं सहायता पोर्टल का हुआ शुभारंभ
भोपाल। गोंडवाना समय।पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री आरिफ अकील ने मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड में आॅनलाइन शिकायत एवं सहायता पोर्टल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री श्री आरीफ अकील ने कहा कि बोर्ड का यह पोर्टल वक्फ से संबंधित समस्याओं के निराकरण में अहम भूमिका अदा करेगा। आगे उन्होंने कहा कि इस सुविधा से वक्फ से संबंधित समस्याओं का समाधान तेज गति से हो सकेगा। इससे बोर्ड के प्रति आमजन का भरोसा भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि यह शुरूआत है। पोर्टल में जरूरत के हिसाब से आवश्यक सुधार एवं विस्तार किया जायेगा। वहीं प्रति माह शिकायतों के निराकरण की समीक्षा भी की जायेगी।