मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स के अध्यक्ष बने रवीन्द्र पवार, सचिव शेख सिद्दकी कुरैशी
मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन का अधिवेशन एवं निर्वाचन हुआ सम्पन्न
सिवनी। गोंडवाना समय।मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन जिला समिति सिवनी का रविवार 18 अगस्त को अधिवेशन एवं चुनाव आयोजित हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से लोकनिर्माण विभाग के रविन्द्र कुमार पवार को डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। इंजीनियर शेख सिद्दीक कुरैशी ग्रामीण यांत्रिकी विभाग को सचिव एवं पीएचई विभाग के अजय शंकर अवस्थी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
अधिवेशन एवं निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अतिथि के रूप में केपी लखेरा कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण विभाग सिवनी,विशिष्ट अतिथि पीएस नाग कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग सिवनी,कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय रावतकर ,प्रातींय उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय समिति अध्यक्ष एसएन शर्मा एवं प्रांतीय सचिव आरके श्रीवास्तव एवं गजेन्द्र कठाने उपस्थित रहे। निर्वाचन एवं अधिवेशन कार्यक्रम लोकनिर्माण विभाग के सभा भवन में आयोजित हुआ।
जिसमें सिवनी इंजीनियर अरविंद डहरवाल,चंद्रशेखर यादव,हेमंत जंघेल,सिद्धार्थ पाण्डेय,श्रीमति शक्ति बलके,श्रीमति पूजा गड़करी,श्रीमति शिखा राय श्रीमति अंजली देवकटे, श्रीमति सरस्वती नागेश्वर,श्रीमति बूसरा खान,श्रीमति पूजा हेड़ाऊ, सहित जिले भर के इंजीनियर्स मौजूद थे।
अधिवेश कार्यक्रम के शुरूआती दौर में भारत रत्न इंजी मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी के छायाचित्र के सामने दीप प्रजव्वलन एवं माल्यापर्ण किया गया। इसके बाद मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया। दोपहर पौने एक बजे जिला समिति सिवनी के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा प्रतिवेदन सुनाया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष व विशिष्ठ अतिथियों का उद्बोधन हुआ।