सुनीता धुर्वे होगी सम्मानित
खंडवा। गोंडवाना समय।वुमन पावर सोसाइटी द्वारा आयोजित इंक्रीडिबल इंडियन आइकॉन अवार्ड 2019 के लिए खंडवा से मार्शल आर्ट में अंतरराष्ट्रीय कराटे एवं मोयथाई चैंपियन सुश्री सुनीता धुर्वे का इस अवार्ड के लिए चयन हुआ है। अवार्ड कार्यक्रम को आयोजित करने वाली अयोजिका डॉ. श्वेता जी माहेश्वरी (प्रदेश उपाध्यक्ष वुमन पावर सोसायटी,मध्यप्रदेश) जो एक बहुत ही जानी मानी मोटिवेशनल स्पीकर और माइंड बूस्टर ट्रेनर भी है उनसे चर्चा हुई तो उन्होंने बताया कि आइकॉन अवार्ड 2019 केटेगरी के लिए पूरे भारत से सामाजिक कार्य, उत्कृष्ठ कार्य एवं खेल में देश का नाम गौरवान्वित करने वाले व्यक्तियो की प्रविष्टियां आई थी। इस प्रक्रिया के तहत मार्शल आर्ट में अंतरराष्ट्रीय कराटे एवं मोयथाई चैंपियन केटेगरी में सुनीता धुर्वे का चयन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आने वाली 31 अगस्त को होटल लेमन ट्री इंदौर में होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथियो व अन्य के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।