महाविद्यालय में प्रवेश नहीं मिलने से वंचित छात्रों ने मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
छपारा। गोंडवाना समय।शासकीय महाविद्यालय छपारा में सीटों की कमी होने के कारण लगभग 100 छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। जिसको लेकर गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले बुधवार को बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम पर यह ज्ञापन दिया गया है। जिसमें छात्र।छात्राओं ने कहा है कि 100 से अधिक छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित हैं । जिन्हें महाविद्यालय में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है, ऐसी स्थिति में छात्रों को प्रवेश ना मिलने के कारण 1 वर्ष बर्बाद हो जाएगा। जिससे उनकी शिक्षा में बड़ा प्रभाव पड़ेगा। जिसको लेकर मांग की गई है शीघ्र ही सभी छात्र-छात्राओं का प्रवेश लिया जाए। तहसीलदार ने ज्ञापन लेकर छात्र-छात्राओं को आश्वस्त किया है। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कलेक्टर से चर्चा कर शीघ्र ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।