बदलाव के लिए आदिवासी समाज को एकत्र होना आवश्यक-वंदना टेकाम
नैनपुर में देशज दिवस पर हुआ भव्य कार्यक्रम
नैनपुर। गोंडवाना समय।गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन द्वारा अंतरराष्ट्रीय देशज दिवस के अवसर पर नैनपुर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम के संरक्षक मंडला विधायक देव सिंह सैयाम, मुख्य अतिथि के रूप में श्री पी. एस. मरावी, श्री इंदर सिंह उईके, श्री मोहन बेरिया, श्री सतीश यादव, श्री संजीव उईके, डॉ सुरेंद्र वरकड़े, श्री गुलाब उईके एवं आदिवासी सेवा मंडल की प्रदेश सचिव सुश्री वंदना टेकाम ने भाग लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग एकत्रित हुए समारोह के पूर्व विशाल रैली निकाली गई तत्पश्चात उपस्थित सभी अतिथियों का उदबोधन हुआ।