राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में हटाये गये संविदा कर्मियों को वापस लेंगे
भोपाल। गोंडवाना समय।लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि वर्ष 2016-17 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में हटाये गये संविदा कर्मियों को पुन: संविदा सेवा में लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि मिशन संचालक द्वारा इस बारे में सूचना जारी कर दी गई है। हटाए गए संविदा कर्मियों को 16 नवम्बर तक मिशन संचालक को आवेदन करना होगा। नियत तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।