सिवनी-छिंदवाड़ा-नैनपुर बड़ी रेल का काम तीव्र गति से कराया जाये पूर्ण
दिव्यांगो के कार्ड बनाने सिवनी में लगाया जाये शिविर
रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्यों की बैठक में नरेन्द्र गुड्डू ठाकुर दिया सुझाव
सिवनी। गोंडवाना समय।सेंट्रल रेलवे नागपुर मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति (डीयूआरसीसी) मेंबर्स की मीटिंग सेंट्रल रेलवे मीटिंग हॉल नागपुर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता डीआरएम मैडम रमन्ना बंदोपाध्याय, एडीआरएम सर, एसआर डीसीएम, एसआर डीएमई, एसआरबीएससी एवं सभी आॅफिसर स्टॉप एवं सभी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सभी सदस्य उपस्थित हुए। जिसमें कामठी, बारासिवनी, गोंदिया, सावनेर, आमगांव, छिंदवाड़ा, कन्हान, नागपुर, कवर्धा, तुमसर एवं सिवनी सभी प्रतिनिधियों की ओर से दो-दो सुझाव रखे गए। जिसमें सिवनी से सांसद ढाल सिंह बिसेन के प्रतिनिधि के रूप में मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष नरेंद्र गुड्डू ठाकुर के द्वारा भी लिखित सुझाव दिए गए ।
जिसमें सिवनी से छिंदवाड़ा नैनपुर का कार्य को तीव्र गति से पूरा कराया जाए जिससे कि आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारण लोगों को आने जाने में आर्थिक लाभ मिल सके एवं रामटेक (नागपुर) से शिकारा जिला सिवनी (मध्य प्रदेश) में रेल मार्ग का सर्वे कर निर्माण का प्रस्ताव बनाकर दिल्ली भेजा जाए। जिससे कि जबलपुर से नागपुर कि लगभग 265 किलोमीटर की दूरी में कमी आएगी एवं आने वाले महीने में सिवनी में जिले में दिव्यांगों के लिए कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाए जाएं। जिनसे उन्हें पास के माध्यम से रेलवे में किराए का लाभ मिल सके और इस बैठक के अंत में जेड यूआरसीसी मेंबर्स के रूप में श्री मुरारी लाल जी शर्मा कामठी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।