Type Here to Get Search Results !

किसानों की बंजर जमीन पर मनरेगा की मदद से अब लहलहा रही फसल

किसानों की बंजर जमीन पर मनरेगा की मदद से अब लहलहा रही फसल 

संभागायुक्त ने किया मनरेगा अंतर्गत किये गए विकासकार्यो का अवलोकन

सिवनी। गोंडवाना समय। 
संभागायुक्त श्री राजेश बहुगुणा द्वारा रविवार 4 अगस्त को लखनादौन विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामो का भ्रमण कर मनरेगा अंतर्गत कृषि मूलक परियोजनाओं का अवलोकन किया गया।
जिसमें ग्राम घोघरी में मनरेगा अंतर्गत 1 लाख 53 हजार 76 रुपये की लागत से 5 कृषको की कुल 2.12 हेक्टर पड़त भूमि के उपजाऊ बनाने के कार्य के अवलोकन कर कमिश्नर श्री राजेश बहुगुणा द्वारा विभागीय कार्यो की प्रसन्नता व्यक्त किया गया ।

किसानों को सहयोग करने दिया निर्देश 

मनरेगा अंतर्गत इन किसानों की बंजर जमीन मेढ़ बंधान एवं अन्य आवश्यक कार्य करने के उपरांत उपजाऊ हो गयी है। जिसमें कृषकों द्वारा वर्तमान में मक्का बोया गया है वह वर्तमान में लहलहाती हुई फसलों के रूप में खेतों हरा भरा नजारा बिखेर रहा है। वहीं किसान भी अपनी बंजर जमीन को हराभरा देख प्रसन्नचित है। कमिश्नर श्री राजेश  बहुगुणा द्वारा विभागीय अधिकारियों को कृषकों के वांछित सहयोग के निर्देश दिए गए ।

भैराथान का तालाब किसानों व ग्रामीणों के लिये बना वरदान 

इसके उपरांत संभागायुक्त श्री राजेश बहुगुणा द्वारा ग्राम भैरोंथान में मनरेगा अंतर्गत 15 लाख रुपये की लागत से बनाये गए तालाब का अवलोकन किया गया। यह बहुउपयोगी तालाब किसानों के खेतों में सिंचाई व ग्रामीणों की अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिये ग्राम के पेयजल व्यवस्था में भी सहायक सिद्ध हो रहा था। तलाब निर्माण हो जाने से ग्राम के हैडपम्प एवं अन्य पेय जल स्त्रोत का जल स्तर पर बढ़ गया है। जिससे स्थानीय रहवासी को लाभ मिल रहा है।

कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद 

संभागआयुक्त श्री राजेश बहुगुणा के दौरा कार्यक्रम के दौरान सिवनी कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री सुनील दुबे, कार्यपालन अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी विभाग श्रीमती उषा चौधरी, उपसंचालक कृषि श्री सुधीर धुर्वे सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.