Type Here to Get Search Results !

आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुँचे कलेक्टर

आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुँचे कलेक्टर

रक्तदान के पुनीत कार्य में सहयोग करने के लिए दिया बधाई 

मण्डला। गोंडवाना समय। 
आगामी 9 अगस्त को मनाए जाने वाले विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में आदिवासी महापंचायत द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय में आयोजित इस शिविर में रक्तदाताओं से मिलने कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया पहुँचे।
वहां पहुंचकर उन्होंने रक्तदान करने वालों को इस पुनीत कार्य में सहयोग करने के लिए बधाई दिया। उन्होंने कहा कि रक्तदान के लिए अपने मित्रों एवं पड़ोसियों को भी प्रेरित करें। हम सबको रक्त की कमी से जूझ रहे बच्चों के लिए आगे आकर मदद करना होगा। निवास विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले ने एनीमिक बच्चों के लिए आयोजित रक्तदान शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि आदिवासी महापंचायत द्वारा रक्तदान के लिए हरसंभव सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा, सीएचएमओ डॉ. सरौते सहित, जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.