संसाधनों का अभाव बताकर परिणाम नहीं देने की प्रवृत्ति को बदलना होगा-राज्यपाल
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दें विश्वविद्यालय
राज्यपाल का कुलपतियों के साथ पहली बार सीधा संवाद
भोपाल। गोंडवाना समय।राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री लालजी टंडन ने गुरूवार को राजभवन में शासकीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से चर्चा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और परिसर की उत्कृष्टता को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए समय-सीमा तय कर रिक्त पदों की पूर्ति, स्वच्छ और हरा-भरा परिसर विकसित करने, समृद्ध पुस्तकालय और आधुनिक प्रयोगशालाओं की व्यवस्था करने के लिए कहा।