खोवा, दूध, कुन्दा और पनीर पैक कर जांच करने भेजा गया भोपाल
सिवनी शहर सहित भोमा में हुई जांच-पड़ताल
सिवनी। गोंडवाना समय।खाद्य एवं औषधी विभाग की टीम में खाद्य कारोबारियों की नींद हराम कर दी है। अमानक स्तर की खाद्य सामग्री में नकेल कसने और लोगों की सेहत की परवाह करते हुए कलेक्टर के निर्देश पर सिवनी शहर सहित जिले भर में भी लगातार हर दिन ताबड़तोड़ जांच व कार्रवाई की जा रही है।
खाद्य एवं औषधी विभाग की टीम ने 16 अगस्त को भोमा और 17अगस्त को सिवनी शहर के खाद्य कारोबारियों के यहां पर टीम ने दबिश देकर साफ-सफाई की जांच-पड़ताल की बल्कि खोवा, पनीर, दूध और कुन्दा के पेड़े का सेम्पल लेकर जांच के लिए भोपाल भेज दिया गया है।