विभागीय गलतियों से आदिवासियों का जंगलों से बेदखली का मंडरा रहा खतरा
अमान्य किये गए पट्टों को नए सिरे भरवाने की जल्द शुरू की जाएगी मुहिम
मनावर। गोंडवाना समय।
वनाधिकर कानून 2006 पर ऐतिहासिक कार्यशाला का आयोजन धार जिले के मनावर में 4 अगस्त 2019 दिन रविवार को किया गया । बैठक में मुख्य अथिति के रूप बैतूल से पधारे अनिल गर्ग ने वनाधिकर कानून के बारे, संविधान की पांचवी अनुसूचि के बारे विस्तृत से जानकारी दिया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे आजादी के बाद से ही वनों में रहने वाले आदिवासियों और परम्परागत गत वन निवासियों के साथ ऐतिहासिक अन्याय हुआ। जिसके कारण जंगलो में रहने वाले करोड़ों लोगो को सुप्रीम कोर्ट में 13 फरवरी और 28 फरवरी 2019 को आये जजमेंट के कारण जंगलो से बेदखली के आदेश के कारण खतरा मंडरा रहा है। आगे अनिल गर्ग ने कहा राजस्व विभाग और वन विभाग की गलतियों के कारण, इतनी बड़ी संख्या में आदिवासियों के जंगलो से बेदखली का खतरा मंडरा रहा है।
रोजगार सहायको की मदद से आॅनलाइन जमा करवाये जायेगे फार्म
बैठक को संबोधित करते हुये मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने कहा कि आदिवासियों और परंपरागत वन निवासियों को जंगलो से बेदखल होने से रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जिले में 17 हजार से ज्यादा अमान्य किये गए पट्टों को नए सिरे भरवाने की जल्द ही मुहिम शुरू की जाएगी । बैठक को संबोधित करने के लिए धार जिला कलेक्टर और जनजातिय विभाग की तरफ से आये मास्टरर ट्रेनर ने कहा मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार अमान्य किये गए दावों को पुन: नए सिरे से जल्द ही रोजगार सहायको की मदद से आॅनलाइन फॉर्म जमा करवाये जायेगे। बैठक में मनावर एसडीएम सत्यनारायण दर्रो, तहसीलदार सीएस धारवे, नायब तहसीलदार हितेंद्र भावसार और नगर पालिका सीएमओ कैलाशचंद्र कर्मा के अलावा जयस प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुझालदा और टीम बदनावर से जकास के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश महावी और टीम, खरगोन से आदिवासी एकता परिषद के पूर्व अध्यक्ष शिवभानु सिंह मोंडलोई, खरगोन जयस संरक्षक राजेन्द्र पँवार, दिल्ली जयस से राजन कुमार और मनावर जयस टीम से सुनील इसके, मिलन अलावा, सचिन भवेल, हिमेश मुवेल, मुकेश ठाकुर, हितेश कन्नौज, राहुल डावर सहित समस्त सरपंच-सचिव उपस्थित रहे।