Type Here to Get Search Results !

चार्टर्ड एकाऊंटेंट की कठिन परीक्षा पास कर सीए बनी शिवी खरे

चार्टर्ड एकाऊंटेंट की कठिन परीक्षा पास कर सीए बनी शिवी खरे

सिवनी। गोंडवाना समय।
सेवा निवृत जिला मलेरिया अधिकारी स्व. शंभू दयाल खरे की पौत्री शिवी खरे ने एसोसिएटेड चार्टर्ड एकाऊॅटेंट की परीक्षा में सफलता हासिल की है। मंगलवार को घोषित सीएस अंतिम वर्ष (फायनल) के परिणाम घोषित किए गए हैं। सीए बनीं शिवी खरे ने बताया कि चार्टड एकाऊॅटेंट की परीक्षा बहुत ही कठिन होती है। इसके लिए लगातार ही पढ़ाई करते रहना पड़ता है। सीए का कोर्स बहुत ज्यादा होता है, साथ ही आर्टिकलशिप (किसी सीए के अधीन काम करते हुए काम सीखना) भी इस दौरान पढ़ाई करने के साथ ही साथ करना पड़ता है।

वरिष्ठ सीए के अधीन ढाई साल तक सीखना पड़ता है कार्य

ज्ञातव्य है कि सीए के प्रवेश हेतु सीपीटी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत किसी वरिष्ठ सीए के अधीन ढाई    साल तक काम करते हुए काम सीखना पड़ता है। इस दौरान साथ में अध्ययन भी करना होता है। इसके लिए प्रथक से कोई क्लास या प्रशिक्षण आदि नहीं दिया जाता है। शिवी खरे की माता श्रीमती रचना खरे सेंट फ्रांसिस आॅफ एसिसी स्कूल में सहायक प्राध्यापक एवं पिता श्री लिमटी खरे समाचार एजेंसी आॅफ इंडिया के संपादक हैं। आपके ताऊ श्री संजय खरे नागपुर में चार्टर्ड एकाऊॅटेंट और श्री शरद खरे सिवनी से प्रकाशित दैनिक हिन्द गजट के संपादक हैं। शिवी ने शालेय शिक्षा सिवनी के सेंट फ्रांसिस आॅफ एंसिसी स्कूल सिवनी से प्राप्त की है।

इन्हें दिया सफलता का श्रेय तो शुभचिंतकों ने दी बधाई

सीए शिवी खरे ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और परिजनों सहित चार्टर्ड एकाऊॅटेंट श्री मकरंद जोशी जिनके अधीन उन्होंने अपनी आर्टिकलशिप पूरी की है उनके के अलावा चार्टड एकाऊॅटेंट श्री संजय खरे, चार्टर्ड एकाऊॅटेंट श्री कन्हैया सेवलानी एवं अन्य परिचितों को दिया हैं। शिवी खरे के चार्टर्ड एकाऊॅटेंट बनने पर उनके परिचितों, मित्रों, शुभचिंतकों आदि ने उनकी इस सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.