चार्टर्ड एकाऊंटेंट की कठिन परीक्षा पास कर सीए बनी शिवी खरे
सिवनी। गोंडवाना समय।सेवा निवृत जिला मलेरिया अधिकारी स्व. शंभू दयाल खरे की पौत्री शिवी खरे ने एसोसिएटेड चार्टर्ड एकाऊॅटेंट की परीक्षा में सफलता हासिल की है। मंगलवार को घोषित सीएस अंतिम वर्ष (फायनल) के परिणाम घोषित किए गए हैं। सीए बनीं शिवी खरे ने बताया कि चार्टड एकाऊॅटेंट की परीक्षा बहुत ही कठिन होती है। इसके लिए लगातार ही पढ़ाई करते रहना पड़ता है। सीए का कोर्स बहुत ज्यादा होता है, साथ ही आर्टिकलशिप (किसी सीए के अधीन काम करते हुए काम सीखना) भी इस दौरान पढ़ाई करने के साथ ही साथ करना पड़ता है।