मुख्यमंत्री ने अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई सद्भावना की शपथ
भोपाल। गोंडवाना समय।मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के जन्म-दिवस पर मंगलवार को मंत्रालय के समक्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में अधिकारियों-कर्मचारियों को सद्भावना की शपथ दिलाई। अधिकारियों-कर्मचारियों ने जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म और भाषा का भेदभाव किए बिना एकता, सद्भावना से कार्य करने और हिंसा का सहारा लिए बिना बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सभी प्रकार के मतभेद सुलझाने की शपथ ली। इस मौके पर मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहंती एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।