विश्व आदिवासी दिवस पर जीन्स वाले मोगली का हुआ सम्मान
भोपाल। गोंडवाना समय।
भोपाल के आदिवासी कला एवं संस्कृति केन्द्र के अध्यक्ष श्री आनंद सिंह श्याम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में डॉ. पी.डी. महंत व श्री विपिन टोप्पो द्वारा विवेक मौंट्रोज जी का सम्मान किया गया। जिन्हे स्नेहपूर्वक यहाँ के गोंड समुदाय ने जीन्स वाला मोगली के नाम से विख्यात कर दिया है और जो हाल ही में आॅस्ट्रलिया में मोगली के शस्त्र बूमरैंग के प्रदर्शन में भाग लेकर लौटे हैं।
उनका प्रयास है बूमरैंग खेल को भारतवर्ष में प्रचलित करना
अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस 9 अगस्त 2019 को रविंद्र भवन में आदिवासी कला एवं संस्कृति केन्द्र के आयोजन में कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा द्वारा भी विवेक मौंट्रोज के बूमरैंग व इसके उत्थान हेतु उनके प्रयासों का प्रशंसा हुई और जिन्होंने विवेक मौंट्रोज का सम्मान किया। दजहाँ अपने शिष्य संभव सिंह श्याम के साथ बूमरैंग फेंकने का प्रदर्शन भी किया। विवेक मौंट्रोज जी ने इस अवसर पर कहा कि उनके सभी प्रयास बूमरैंग खेल को भारतवर्ष में प्रचलित कर अपने गुरु श्री केन कोल्बन्ग का सपना पूरा करना है। मौजूद लोगों में प्रहलाद वस्त्राने, संजय हिना सहित कई समाजसेवी व विद्वान मौजूद थे।