शिक्षा एवं स्वरोजगार से ही समाज का विकास संभव-डॉ. राजा धुर्वे एमसीआई टीम ने विश्व आदिवासी दिवस पर समाज उत्थान के लिए दिया मार्गदर्शन
बैतुल। गोंडवाना समय।एमसीआई टीम बैतुल के द्वारा लगातार शिक्षा एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में युवाओं को सफल भविष्य निर्माण के लिए लगातार मार्गदर्शन दिया जा रहा है। इसी क्रम को जारी रखते हुए बैतुल जिले में आयोजित 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिले के चिचोली तहसील, शाहपुर तहसील एवं पाढर में समस्त सगाजनों को शिक्षा के लिए मार्गदर्शन देते हुए मेडिटेक कैरियर इंस्टीट्यूट बैतुल के डायरेक्टर डॉ. राजा धुर्वे (एमबीबीएस) ने कहा कि किसी भी समाज का विकास केवल शिक्षा से हो सकता है। इसके साथ ही स्वरोजगार के क्षेत्र को भी विकसित करना पड़ेगा ताकि हमारी आर्थिक स्थिति को भी सुधारा जा सके। शिक्षा मनुष्य के अंदर अच्छे विचारों को भरती है और अंदर में प्रविष्ठ बुरे विचारों को निकाल बाहर करती है। शिक्षा मनुष्य के जीवन का मार्ग प्रशस्त करती है। यह मनुष्य को समाज में प्रतिष्ठित करने का कार्य करती है। इससे मनुष्य के अंदर मनुष्यता आती है।