राज्यपाल ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर दी शुभकामनाएं
रायपुर। गोंडवाना समय।राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि छत्तीसगढ़ जनजातीय बाहुल्य प्रदेश है और यहां की जनजातीय कला एवं संस्कृति अनूठी है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय जिस प्रकार प्रकृति से तादात्म्य स्थापित करके अपना जीवन-यापन करते हैं, वह अनुकरणीय है। भारतीय संविधान में जनजातियों के उत्थान के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं, जिनके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि अपनी ऐतिहासिक कला एवं संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए, प्रदेश एवं देश को समृद्धि एवं खुशहाली की राह पर ले जाने की दिशा में जनजातीय समाज की सदैव सहभागिता रहेगी।