मंत्री अचानक पहुँची आँगनवाड़ी केन्द्र, भोजन को चखकर परखी क्वालिटी
भोपाल। गोंडवाना समय।
महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी बुधवार को ग्वालियर जिले के घाटीगाँव एवं भितरवार क्षेत्र के आँगनवाड़ी केन्द्रों पर अचानक पहुँची। केन्द्र में आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को कर्त्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर तुरंत हटाने के निर्देश दिए। श्रीमती इमरती देवी को पाटई आँगनवाड़ी केन्द्र पर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता अच्छी मिली, तो उन्होंने समूह को पुरस्कृत करने के निर्देश दिए।
समय पर खुले आगंनबाड़ी केंद्र व बच्चों को समय पर दिया जाये भोजन
मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने लगभग 12 आँगनवाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। आँगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों से मिली, बातचीत की और उन्हें दिये जा रहे मध्यान्ह भोजन को चखकर क्वालिटी परखी। उन्होंने निर्देश दिये कि भोजन बनाने के लिए निर्धारित मापदण्डों का पालन करायें। भोजन की क्वालिटी से कोई समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि आँगनवाड़ी केन्द्र समय पर खुलें और बच्चों को भोजन भी समय पर दिया जाये। श्रीमती इमरती देवी ने भोजन बनाते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा। आँगनवाड़ी केन्द्रों के आस-पास और अन्दर भी साफ-सफाई रखने के सख्त निर्देश दिए।