हैण्डबॉल बालिका की संभागीय प्रतियोगिता में शामिल हुई 400 छात्रायें
प्रतियोगिता में बालिकाओं को प्रदर्शन का मिला अवसर
सिवनी। गोंडवाना समय।स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संभाग स्तरीय हैण्ड बॉल बालिका 19 वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन, उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में आयोजित किया गया। आयोजन के दौरान प्राचार्य आर.के. बोरकर ने कहा जिले का सौभाग्य है कि संभाग स्तर पर बालिकाओं को यहां पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिला है। निश्चित ही यहां पर इस प्रतियोगिता के माध्यम से जो टीम सामने आयेगी, वह संभाग में प्रतिनिधित्व करेगी और प्रदेश में अपना प्रदर्शन करेगी। आयोजन के संबंध में खेल प्रभारी देवेन्द्र ठाकुर ने कहा कि संभागीय इस आयोजन में 400 छात्राओं ने शामिल होकर अपना प्रदर्शन किया। निश्चित ही कोई भी प्रतिभा किसी से कम नहीं है और इस आयोजन के माध्यम से इन प्रतभाओं को ना केवल मार्गदर्शन दिया गया बल्कि आगामी प्रतियोगिता के लिए भी मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम के दौरान जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, डिंडौरी,कटनी की बालिकायें शामिल हुई। आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय हैण्ड बॉल कोच एच एस ढिल्लन, गिरीष कांत मिश्रा, संतोष राजपूत, मुकेश कुवेर्ती, अनिल राजपूत सहित अन्य जिलों के आॅफिसर उपस्थित रहे। आयोजन में खिलाड़ियों का परिचय विधायक प्रतिनिधी शंकर माखिजा ने प्राप्त किया।