मोहनपुरा डैम के डूब प्रभावित 258 किसानों को भू-अर्जन राशि का भुगतान
डूब प्रभावित शेष 56 किसानों को भुगतान शीघ्र
भोपाल। गोंडवाना समय।राजगढ़ जिले के मोहनपुरा डैम के डूब प्रभावित 258 किसानों को भू-अर्जन राशि का भुगतान कर दिया गया है। जल संसाधन मंत्री श्री हुकुम सिंह कराड़ा ने बताया कि शेष डूब प्रभावित 56 किसानों को भी शीघ्र ही भू-अर्जन राशि का भुगतान किया जाएगा। मोहनपुरा डैम के लिये ग्राम मथानिया के 68, बीरमपुरा के 85, बलवीरपुरा के 64 तथा राजलेबे के 97 किसानों की भूमि डूब क्षेत्र में आई है। इनमें से ग्राम मथानिया के 60, बीरमपुरा के 56, बलबीरपुरा के 64 तथा राजलेबे के 78 किसानों को भू-अर्जन राशि का भुगतान किया गया है। शेष 56 किसानों को मुआवजा राशि भुगतान की कार्रवाई प्रचलन में है। इसमें ग्राम मथानिया के 8, बीरमपुरा के 29 तथा राजलेबे के 19 किसान शामिल हैं।