युवाओं में पर्यावरण चेतना संबंधी वाइल्ड विजडम क्विज 2019 के लिये पंजीयन 15 सितम्बर तक
रेरा अध्यक्ष अंटोनी डिसा ने की विद्यार्थियों से शामिल होने की अपील
भोपाल। गोंडवाना समय।विश्व प्रकृति निधि भारत (डब्लूडब्लूएफ) द्वारा युवाओं में पर्यावरण चेतना जागृत करने के उद्देश्य से एशिया का सबसे बड़ा 'वाइल्ड विजडम क्विज 2019' किया जा रहा है। स्कूली विद्यार्थियों के लिये प्रितयोगिता तीन वर्गों में की जा रही है। प्रतियोगिता की थीम 'अपने ग्रह की खोज' है। क्विज में पंजीयन की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2019 है। विद्यालय http://quiz.wwfindia.org/wwq/senior.aspx लिंक पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं। डब्लू डब्लू एफ-इण्डिया, मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ इकाई सलाहकार समिति तथा रेरा अध्यक्ष श्री अन्टोनी डिसा ने अधिक से अधिक विद्यार्थियों से क्विज में भाग लेने की अपील की है।