झाबुआ पावर प्लांट के ओवरलोड वाहनों पर पुलिस का शिंकजा, 20 पर चालान
28 से वसूला 29500 का जुर्माना
सिवनी। गोंडवाना समय।घंसौर स्थित झाबूआ पावर प्लांट पर सरकार को चूना लगाकर ओवरलोड मॉल लेकर दौड़ रहे वाहनों पर नवागत टीआई रमनसिंह मरकाम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने रविवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 20 ओवरलोड वाहनों को जब्त किया है। पुलिस प्रकरण तैयार कर उन वाहनों को न्यायालय में पेश करेगी।
वहीं 28 वाहनों से सम्मन शुल्क के रूप में 29 हजार 500 रुपए वसूला गया है। घंसौर टीआई रमन सिंह मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि ओवरलोड वाहनों के चलते सड़के बर्बाद हो रही है। वहीं लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है जिसके चलते रविवार को वाहनों की जांच-पड़ताल की गई। जांच के दौरान किसी वाहन में 21 टन तो किसी में 23-24 टन से ज्यादा माल पाया गया। प्रकरण बनाकर 20 ओवरलोड वाहनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।