प्रथम चरण में 20 लाख किसानों के 07 हजार करोड़ के ऋण माफ
भोपाल। गोंडवाना समय।मध्य प्रदेश में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के प्रथम चरण में 20 लाख, 10 हजार 690 पात्र किसानों का 07 हजार 09 करोड़ रुपए फसल ऋण माफ किया गया है। द्वितीय चरण में निर्धारित मानकों को पूरा करने वाले पात्र किसानों के चालू ऋण खातों के 50 हजार से एक लाख रुपए तक के फसल ऋण माफ किये जायेंगे। योजना के प्रथम चरण में 10 लाख 30 हजार 108 एनपीए फसल ऋण खातों की 4,687 करोड़ 23 हजार 732 रुपए ऋण राशि तथा 09 लाख 80 हजार 582 चालू फसल ऋण खातों की 2,322 करोड़ 41 लाख 50 हजार 750 रुपए की ऋण राशि माफ की गयी है।