एससीएसटी(अत्याचार निवारण) नियम-1995 समिति का हुआ पुनर्गठन
राज्य स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति के अध्यक्ष होंगे कमल नाथ
भोपाल। गोंडवाना समय।मध्य प्रदेश राज्य शासन ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) नियम-1995 के अन्तर्गत गठित राज्य स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति का पुर्नगठन किया है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की अध्यक्षता में गठित बीस सदस्यीय समिति में गृह मंत्री श्री बाला बच्चन, वित्त मंत्री श्री तरूण भनोत, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया सदस्य होंगे। विधायक श्री हरीशंकर खटीक, श्री हरीसिंह सप्रे, श्री कमलेश जाटव, श्री रणवीर सिंह, श्रीमती रक्षा संतराम सरोनिया, श्री जजपाल सिंह(जज्जी), श्री शिवदयाल बागरी, श्री सोहनलाल वाल्मीक, श्री महेश परमार, श्री रामलाल मालवीय तथा श्री मनोज चावला भी सदस्य मनोनीत किए गए हैं। मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के निर्देशक भी समिति में सदस्य होंगे। प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण विभाग समिति के संयोजक होंगे।