Type Here to Get Search Results !

आप जैसे देश प्रेमियों से मिल रहे हौसले से ही तैनात है सरहद पर हर सिपाही-हेमंत ठाकुर

आप जैसे देश प्रेमियों से मिल रहे हौसले से ही तैनात है सरहद पर हर सिपाही-हेमंत ठाकुर

कारगिल विजय दिवस की 20 वीं वर्षगांठ पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

सिवनी। गोंडवाना समय। 
ये देश हमेशा ऋणी रहेगा उन वीर जवानों का जिनके कंधों पर टिकी है इस देश की सुरक्षा, 26 जुलाई 2019 को सिवनी जिला मुख्यालय के कचहरी चौक में मातृशक्ति संगठन, यूथ विंग समर्पण युवा संगठन ने कारगिल विजय दिवस पर उन वीरों को याद करके भावभीनी श्रद्धांजलि दिया । जिन्होंने आॅपरेशन विजय में अपनी छातियों पर गोलियां खाते हुए भी दुश्मन के छक्के छुड़ा दिए और अपने पराक्रम का प्रमाण देते हुये देश की शान तिरंगा झंडा स्थापित कर दिया। कचहरी चौक में हुये इस गरिमामयी कार्यक्रम में नगर के अनेक सम्मानीय नागरिक बन्धुओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तो पुलिस के जवान भी पहुँचे ।

देशभक्तों का ये प्रेम हमें देता है बल 

इतना ही नहीं कार्यक्रम स्थल से आवागमन करते हुये गुजर रहे अनेक देश प्रेमियों ने भी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए । वहीं अचानक इस भीड़ में आकर एक जवान ने जोरो से कहा जी वो एक कारगिल विजेता फौजी है । फिर क्या था भीड़ में भारत माता के जय-जय, जयकारे लगने लगे । कारगिल युद्ध मे अपनी भूमिका निभाने वाले फौजी श्री हेमंत ठाकुर जी ने इस युद्ध की कुछ मार्मिक बाते सबके बीच रखी तब कोई भी अपने आँसुओं को रोक नहीं पाया। श्री हेमंत जी ने कहा आप जैसे देश प्रेमियों से मिल रहे हौसले से ही तैनात है सरहद पर हर सिपाही। देश भक्तों का ये प्रेम हमे बल देता है। मातृशक्तियों एवं यूथ विंग के द्वारा चौराहे पर प्रस्तुत किये गए, देश प्रेम के गीतों ने राहगीरों को भावविभोर कर दिया । शहीदों को दी जाने वाली श्रद्धांजलि सभा में 2 मिनट
का मौन रखकर ईश्वर से इन वीरों की आत्मशांति और इसके परिवारों को संबल देने की प्रार्थना की गई। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.