उत्तर प्रदेश में आदिवासियों की निर्मम हत्या के विरोध में अजाक्स संघ ने सौंपा ज्ञापन
दोषियों कठोर दण्ड व पीड़ितों को राहत राशि दिये जाने की मांग
सिवनी। गोंडवाना समय।उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला अन्तर्गत मूर्तिया पंचायत के उम्भा व सपही गाँव के गोंड़ जनजाति परिवार के लोगो पर प्रायोजित तरीके से दिनदहाड़े जनसंहार करने की घटना से पीड़ित परिवारों के प्रति दु:ख प्रकट करते हुये ऐसे निर्मतापूर्वक घटना से आहत होते हुये, घटना विरोध में सिवनी जिले के अनुसूचित जाति व जनजाति अधिकारी /कर्मचारी संघ (अजाक्स) द्वारा । बीते दिनों जिला प्रशासन सिवनी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन सौंपने के पूर्व अजाक्स संघ सिवनी के द्वारा डाँ. अंबेडकर चौक में एकत्रित हुये एवं वहां से वे सिवनी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर भारत के महामहिम राष्ट्रपति जी को घटना को अंजाम देने वाले दोषियों पर शीघ्र ही कठोर कार्यवाही करते हुये सजा दिये जाने की मांग किया। वहीं मृतकों के परिजनों व गंभीर रूप से घायलों को आर्थिक सहयता प्रदाय करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान अजाक्स के जिला अध्यक्ष संतकुमार मर्सकोले, कोमल गढ़पाल तहसील अध्यक्ष बरघाट, विजय शेण्डे, अरविंद करोसिया, संदीप चौहान, शीलचंद कुरचे, सुरेंद्र सोमकर, एड.सुरेन्द्र बारमाटे, एड. सुनील वासनिक, राजेन्द जायसवाल, रविन्द्र उइके, कुन्दन मर्सकोले, चिंटा सलामे, देवेन्द्र बागेश्वर, मनोज चौरे, डा. प्रकाश मेश्राम, रवि मेश्राम, मनोहर डहेरिया, आर. टी. भगत, उमाकान्त बन्देवार, सुशील डहेरिया, आर बी डहेरिया, मनोज
मेश्राम, रावेनशाह उइके, पंकज सिरसाम, अमित मरावी, राजा ककोड़िया, बजारीलाल भलावी, राधेलाल नायकवार, उमा मर्सकोले, प्रिंसी मर्सकोले, राजवंशा पन्द्रे, गोविंद उइके, ओमकार तिलगाम, प्रदीप उइके, आनन्द ठाकुर, संतोष मरावी आदि अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।