सुरक्षित भविष्य के लिये पानी की हर बूँद को बचाना होगा-जयवर्द्धन सिंह
अक्षय जल और जल शक्ति अभियान को बनाया जायेगा जन-आंदोलन
इंदौर। गोंडवाना समय।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने इंदौर में जल शक्ति अभियान के शुभारंभ पर हुई कार्यशाला में कहा कि सुरक्षित भविष्य के लिये पानी की हर बूँद को बचाना होगा। भूमिगत जल-स्तर को बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिये रूफ वाटर हॉर्वेस्टिंग का कार्य व्यापक स्तर पर करवायें। मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य हर शहर में ही नहीं, बल्कि हर घर तक पानी पहुँचाना है। उन्होंने कहाकि अक्षय जल और जल शक्ति अभियान को जन-आंदोलन बनाया जायेगा। जल संरचनाओं को पुनर्जीवित करने के साथ ही सीवरेज वाटर का ट्रीटमेंट कर पानी को उपयोगी बनाया जायेगा। श्री सिंह ने कहा कि अभियान से जन-प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और सामाजिक तथा धार्मिक संगठनों को भी जोड़ा जाये। उन्होंने इंदौर शहर के काजी और भोपाल में पूर्व प्रशासनिक अधिकारी श्री एम.एन. बुच द्वारा जल-संरक्षण क्षेत्र में किये गये कार्यों की सराहना की। मंत्री ने इंदौर के लोगों द्वारा इस तरह के अभियानों में किये गये सहयोग को भी सराहा।