जनजाति आयोग का उम्भा गांव की यात्रा स्थगित
नई दिल्ली। गोंडवाना समय।राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग नई का उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के उम्भा गांव की 22 जुलाई, 2019 की प्रस्तावित यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के उम्भा गांव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जनजातीय आयोग के अध्यक्ष डॉ. नंद कुमार सहाय और आयोग के प्रतिनिधिमण्डल का जो कि 22 जुलाई, 2019 को प्रस्तावित यात्रा थी, स्थगित कर दी गई है। यहां यह उल्लेखनीय है कि अनुसूचित जनजाति आयोग का प्रतिनिधिमण्डल उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के ग्राम उम्भा में भूमि के एक विवाद को लेकर अनुसूचित जनजाति के 10 व्यक्तियों की हत्या के संबंध में घटना के संबंध में जायजा लेने के लिये उम्भा गांव की यात्रा करने वाला था लेकिन इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है ।